Tarot Readings by Kirron Arya for June 2020
किरण आर्य द्वारा टैरो भविष्यवाणी - जून 2020 मेष - (21 मार्च से 19 अप्रैल ) आप जोश एवं उत्साह से भरपूर होंगे लेकिन दूसरों के प्रति लापरवाह हो सकते हैं। हालांकि आपके आसपास के व्यक्ति आपके लिए सकारात्मक रहेंगे आपके हित मैं कार्य करेंगे आपको समझेंगे भी। उम्र बड़ा व्यक्ति आपके जीवन मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आप भावनात्मक रूप से थोड़ा कमजोर महसूस कर सकते हैं आपको ऐसा लग सकता हैं के आप पर प्रतिबंद लगाए जा रहें हैं। आपका व्यव्हार अनअपेक्षित होगा , किसी से वाद विवाद हो सकता हैं। रिश्तों मैं खींच तान संभावना हैं। किसी से दोस्ती टूट सकती हैं। काम के स्थान पैर कोई व्यक्ति दिक़्क़त दे सकता हैं , यदि ऐसा हैं तो अब वक़्त खुल कर बात करने का हैं इस दिशा मैं कोई ठोस कदम उठाना होगा। प्रेम संबंध के लिए समय अच्छा हैं परन्तु आपका साथी फैसला लेने मैं कुछ समय ले सकता हैं, धैर्य रखियें रिश्ते बेहतर होंगे। धन की बात करें तो क्सिसि समझदार व्यक्ति की सलाह से कुछ निवेष कर सकते हैं, धन की स्थिति मैं सुधार होगा। सेहत अच्छी रहेगी हो सकता हैं आप अपनी ...